मगध

From Indian Trends
Jump to navigation Jump to search

वर्तमान बिहार के पटना और गया जिले इस जनपद के अन्तर्गत आते थे। प्रारम्भ में इसकी राजधानी गिरिवज्र थी, किन्तु बाद में पाटलिपुत्र हो गयी। प्रारम्भ में यह एक सामान्य जनपद था, किन्तु गौतम बुद्ध के काल तक आते-आते यह सर्वाधिक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण बन गया था तथा अन्त में क्रमिक रूप से उन्नति करते-करते यह अपने सभी समकालीन जनपदों को परास्त कर सब में प्रधान बन गया। बृहद्रथ और जरासंघ मगध के दो प्रसिद्ध राजा थे।