बुर्गुला रामकृष्ण राव

From Indian Trends
Jump to navigation Jump to search

बुर्गुला रामकृष्ण राव (13 मार्च 1899 - 15 सितंबर 1967) तत्कालीन हैदराबाद राज्य के दूसरे और अंतिम मुख्यमंत्री थे। भारत की स्वतंत्रता और संघ में रियासतों के राजनीतिक एकीकरण से पहले, वह हैदराबाद की रियासत में निजाम का विरोध करने वाले तेलुगु भाषी नेताओं में से थे। वह एक कवि और अनुवादक भी थे जो संस्कृत और तेलुगु भाषा में उनकी विद्वता के लिए जाने जाते हैं।



बुर्गुला रामकृष्ण राव
बुर्गुला कृष्ण राव
पूरा नाम बुर्गुला कृष्ण राव
जन्म 13 मार्च, 1899
जन्म भूमि महबूबनगर, आंध्र प्रदेश
मृत्यु 15 सितम्बर, 1967
नागरिकता भारतीय
पार्टी कांग्रेस
पद राज्यपाल (उत्तर प्रदेश, केरल); मुख्यमंत्री, (हैदराबाद राज्य‌)
कार्य काल 1 जुलाई, 1960 से 15 अप्रैल, 1962 तक
विद्यालय फर्ग्यूसन कॉलेज, पूना तथा मुंबई विश्वविद्यालय
विशेष योगदान भारत छोड़ो आन्दोलन’ में सक्रिय कार्यकर्ता थे और इस दौरान कई बार जेल गये।
अन्य जानकारी बुर्गुला रामकृष्ण राव 'हैदराबाद सामाजिक सम्मेलन' के सचिव रहे तथा 'हैदराबाद सुधार समिति' एवं 'हैदराबाद राजनैतिक सम्मेलन' के सदस्य रहे।