कुरू

From Indian Trends
Jump to navigation Jump to search

वर्तमान दिल्ली तथा मेरठ के समीपवर्ती प्रदेश कुरू राज्य के अन्तर्गत थे। इसकी राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी। जातकों के अनुसार यह जनपद तीन सौ संघों का समूह था। पहले सम्भवतः इस जनपद में राजतंत्र था. किन्तु महात्मा बुद्ध के काल में गणतन्त्र की स्थापना हो चुकी थी। महाभारत-काल का हस्तिनपुर सम्भवतः इसी का दूसरा नाम था।