अवन्ति

From Indian Trends
Jump to navigation Jump to search

अवन्ति जनपद की पहचान आधुनिक भारत के मालवा प्रांत से की गयी है। यह जनपद भी उत्तर और दक्षिण दो खण्डों में विभक्त था। इनमें से उत्तरी अवन्ति की राजधानी उज्जैनी तथा दक्षिणी अवन्ति की राजधानी माहिष्मती थी। सांस्कृतिक तथा धार्मिक दृष्टियों से यह दोनों राजधानियां अत्यन्त महत्वपूर्ण थीं गौतमबुद्ध के काल में इस जनपद का शासक चण्ड प्रद्योत था।