जनता दल

जनता दल भारत में एक राजनीतिक दल है। जनता दल का गठन 11 अक्टूबर, 1988 में जनता पार्टी, लोकदल (ब) और जनमोर्चा के विलय के परिणामस्वरूप हुआ। 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में इस दल ने अन्य दलों के समर्थन के साथ केन्द्र में सरकार का गठन किया, लेकिन दल के आन्तरिक मतभेद के कारण इसकी सरकार 11 माह में ही गिर गई। इस दल के कई विभाजन हो चुके हैं और विभाजन की प्रक्रिया अभी भी जारी है।