ज्योतिर्लिंग

Revision as of 15:48, 30 January 2023 by Nanubhardwaj.51 (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

ज्योतिर्लिंग या ज्योतिर्लिंगम, भगवान शिव का एक भक्तिपूर्ण प्रतिनिधित्व है। यह शब्द ज्योति ('प्रकाश') और लिंग ('चिन्ह' या 'संकेत') का संस्कृत यौगिक है। शिव महापुराणम (शिव पुराण) में भारत में 64 मूल ज्योतिर्लिंग मंदिरों का उल्लेख है, जिनमें से 12 सबसे पवित्र हैं और उन्हें महा ज्योतिर्लिंगम (महान ज्योतिर्लिंग) कहा जाता है।