कोशल

Revision as of 14:34, 23 February 2023 by Nanubhardwaj.51 (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

यह अत्यन्त महत्वपूर्ण राज्य था । सामान्यतः आधुनिक अवध का क्षेत्र प्राचीन कोशल नगरी में आता था। सरयू नदी के कारण यह उत्तर तथा दक्षिण दो भागों में बँटा था। उत्तर कोशल की राजधानी श्रावस्ती तथा दक्षिण कोशल की राजधानी साकेत थी। यह अत्यधिक समृद्ध राज्य था तथा गौतम बुद्ध के समय यहा का राजा प्रसेनजित था। शाक्यों की राजधानी कपिलवस्तु इसी कोशल राज्य के अन्तर्गत आती थी।