अँतड़ी

Revision as of 16:45, 22 June 2023 by Nanubhardwaj.51 (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
व्युत्पत्ति :संस्कृत
शब्दभेद :संज्ञा, स्त्रीलिंग
अँतड़ी का अर्थ :प्राणियों के पेट की वह लंबी नली जिसमें उसके द्वारा खाई गई वस्तुओं का चयापचय होता है।
अँतड़ी का मुहावरे में प्रयोग :
  • अँतड़ी टटोलना : किसी के मन की बात जानने का प्रयास करना।
  • अँतड़ियाँ जलना : भूख से बेचैन होना।
  • अँतड़ियाँ जलाना : किसी लक्ष्य के लिए कठोर श्रम या त्याग करना।
अँतड़ी का पर्यायवाची शब्द :आँत; ताँत