मैरीकॉम: Difference between revisions

From Indian Trends
Jump to navigation Jump to search
mNo edit summary
m ()
 
Line 11: Line 11:


==प्रमुख उपलब्धियाँ==
==प्रमुख उपलब्धियाँ==
2001 में एआईबीए व‌र्ल्ड वुमन्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2001 में एआईबीए व‌र्ल्ड वुमन्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2002 में एआईबीए व‌र्ल्ड वुमन्स सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2002 में एआईबीए व‌र्ल्ड वुमन्स सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2003 में एशियन वुमन्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2003 में एशियन वुमन्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2004 में ताईवान में आयोजित एशियन वुमन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2004 में ताईवान में आयोजित एशियन वुमन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2005 में एआईबीए वुमन्स व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2005 में एआईबीए वुमन्स व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2006 में एआईबीए व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2006 में एआईबीए व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2008 में चीन में आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2008 में चीन में आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2010 में एआईबीए व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
*2010 में एआईबीए व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
2010 एशियाई खेलों में कांस्य पदक
*2010 एशियाई खेलों में कांस्य पदक
2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक
*2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक
2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक
*2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक
 


==सम्मान और पुरस्कार==
==सम्मान और पुरस्कार==
मुक्केबाज़ी की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2003 में मैरी कॉम को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा एवं वर्ष 2006 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। 29 जुलाई, 2009 को वे भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए मुक्केबाज़ विजेंदर कुमार तथा पहलवान सुशील कुमार के साथ संयुक्त रूप से चुनीं गयीं। इसके वर्ष 2013 में इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
मुक्केबाज़ी की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2003 में मैरी कॉम को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा एवं वर्ष 2006 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। 29 जुलाई, 2009 को वे भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए मुक्केबाज़ विजेंदर कुमार तथा पहलवान सुशील कुमार के साथ संयुक्त रूप से चुनीं गयीं। इसके वर्ष 2013 में इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

Latest revision as of 14:19, 1 March 2023

मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम

मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम, एक भारतीय प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज़ हैं। मैरी कॉम भारत के मणिपुर राज्य से हैं। मैरी कॉम पांच बार ‍विश्व मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं। मैरी कॉम ने लंदन ओलम्पिक 2012 में काँस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त मैरी कॉम ने 2010 के एशियाई खेलों में काँस्य तथा 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया। इनके जीवन पर एक फ़िल्म 'मैरी कॉम' भी बनी है जिसका प्रदर्शन 2014 में हुआ। इस फ़िल्म में मैरी कॉम की भूमिका प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निभाई।

जीवन परिचय

मैरी कॉम का जन्म 1 मार्च, 1983 को मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में एक ग़रीब किसान के परिवार में हुआ। मैरी काम के जीवन की कहानी मुश्किलों में भी हार न मानने के जज्बे को बयान करती है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैरी कॉम के लिए खेलों में अपनी रुचि के आधार पर इस क्षेत्र में प्रोफेशनल ट्रेनिंग और उपलब्धियों का ख्वाब संजोना कठिन था, पर जहाँ चाह हो, वहाँ राह निकल ही आती है। पूर्व में मैरी कॉम एथलीट थीं। उनके भीतर बॉक्सिंग का शौक़ 1999 में उस समय उत्पन्न हुआ जब उन्होंने खुमान लम्पक स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुछ लड़कियों को बॉक्सिंग रिंग में लड़कों के साथ बॉक्सिंग के दांव-पेंच आजमाते देखा। मैरी कॉम बताती है कि मैं वह नज़ारा देख कर स्तब्ध थी। मुझे लगा कि जब वे लड़कियां बॉक्सिंग कर सकती है तो मैं क्यों नहीं? मैंने बॉक्सिंग के क्षेत्र में अपनी कोशिशों को परखने का फैसला किया, जिसकी बदौलत आज मैं इतना कुछ हासिल कर सकी हूँ। मैरी कॉम के अनुसार शुरुआत में उनके पिता उनके इस फैसले के ख़िलाफ़ थे। पिता को लगता था कि बॉक्सिंग महिलाओं के लिए निषेध है।


मैरी कॉम ने वर्ष 2001 में पहली बार नेशनल वुमन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती। प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के अपने अनुभव के बारे में वह बताती है कि मैं काफ़ी घबराई हुई थी। तब मैंने सोचा मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, पर पाने के लिए बहुत कुछ है। इस सोच के साथ मैरी कॉम ने व‌र्ल्ड वुमन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।


प्रमुख उपलब्धियाँ

  • 2001 में एआईबीए व‌र्ल्ड वुमन्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2002 में एआईबीए व‌र्ल्ड वुमन्स सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2003 में एशियन वुमन्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2004 में ताईवान में आयोजित एशियन वुमन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2005 में एआईबीए वुमन्स व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2006 में एआईबीए व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2008 में चीन में आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2010 में एआईबीए व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2010 एशियाई खेलों में कांस्य पदक
  • 2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक
  • 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक

सम्मान और पुरस्कार

मुक्केबाज़ी की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2003 में मैरी कॉम को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा एवं वर्ष 2006 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। 29 जुलाई, 2009 को वे भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए मुक्केबाज़ विजेंदर कुमार तथा पहलवान सुशील कुमार के साथ संयुक्त रूप से चुनीं गयीं। इसके वर्ष 2013 में इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।